Site icon GIRIDIH UPDATES

खंडोली पर्यटन स्थल में आईआरबी जवानों पर हमला करने वाले पांच युवक गिरफ्तार, हमले में दो जवान घायल

Share This News

गिरीडीह। खंडोली पर्यटन स्थल में पर्यटकों की सुरक्षा में तैनात आई आर बी के जवानों पर बुधवार की शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. हमले में आई आर बी के दो जवान नीरज कुमार और अरुण कुमार रजक घायल हुए हैं. जवानों पर हमला की सूचना खंडोली पुलिस चौकी को मिलने के बाद अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंची और हमला करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया.

वहीं पुलिस टीम ने घायल दोनों जवानों को इलाज के बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया. बताया गया कि सैलानियो को सुरक्षा देने के लिए पर्यटन स्थल में जवानों की तैनाती की गई है, ताकि असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जा सके. बुधवार को खंडोली पर्यटन स्थल में पहाड़ी की तरफ कुछ युवक हुड़दंग कर रहे थे. इसी सूचना पर खंडोली में गश्त कर रहे आई आर बी के जवान युवकों के पास पहुंचे और हौ हल्ला करने से मना किया. जिसके बाद सभी युवक जवानों से उलझ गए और उनके साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे. जवानों ने जब युवकों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने जवानों पर हमला कर दिया.

भेजे गए जेल

घटना के बाद बेंगाबाद पुलिस ने जवानों के साथ मारपीट करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है उनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बोरोटांड़ के रहने वाले प्रकाश सिंह, मुकेश यादव, रविन्द्र यादव के अलावे काशीटांड़ निवासी पप्पू यादव और महादेव यादव शामिल हैं. पांचों के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया गया.

Exit mobile version