गिरिडीह झारखण्ड धर्म

सिकदारडीह कर्बला में जारी रहा अकीदतमंदों के द्वारा मन्नत मांगने व नियाज फातेहा का दौर

Share This News

गिरिडीह के विभिन्न कर्बला में मुहर्रम पर्व की सातवीं पर अकीदतमंदों के द्वारा मन्नत मांगने व नियाज फातेहा का दौर सुबह से जारी रहा। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन सिकदारडीह कर्बला में सुबह 7 बजे से ही चादर चढ़ाने वालों और मन्नत मांगने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया गया कि जिन लोगों की मन्नत पूरी हो जाती है वे कर्बला पर सिरनी का फतीहा और चादरपोशी करते है। मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में है।

चौक चौराहों समेत कर्बला के आस पास जवानों की तैनाती की गई है। इसी मामले को लेकर पचंबा थाना प्रभारी सौरभ राज सिकदारडीह कर्बला पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया तथा सभी से शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की।