Site icon GIRIDIH UPDATES

बालमुकुंद फैक्टरी द्वारा तुरूकडीहा तालाब को चारकोल से भरवाये जाने का माले ने किया विरोध

Share This News

तुरुकडीहा तालाब जो कि गिरिडीह के गादी श्रीरामपुर मुख्य मार्ग पर अवस्थित है, उस तालाब को बालमुकुंद फैक्ट्री के द्वारा चारकोल से भरे जाने को लेकर माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के अगुवाई में गादी श्रीराम की माले की टीम ने खुलकर विरोध किया,माले के सोनू रवानी, मो मज़बूल,पवन दास,मो इन्तकाब,मो आज़ाद और गिरिडीह शहर कमिटी के उज्जवल साव अगुवाई कर रहे थे।

श्री सिन्हा ने कहा कि तालाब में मूर्ति बिसर्जन होता है,ग्रामीण नहाते है,कपड़ा धोते है,जानवर पानी पीता है,उसको चारकोल से भरना यह काफी निंदनीय है,माले इसका विरोध करता है।
श्री सिन्हा ने कहा एक और सुप्रीम कोर्ट कहता है जल स्रोत बचाए जबकि बालमुकुंद कहता है तालाब को चारकोल से भर रहा है,जिसका विरोध ग्रामीण ने किया,माले के लोग आस पास गाँव जा कर सर्वे करेंगे और ग्रामीण के पक्ष में आंदोलन करेंगे।

माले के सोनू रवानी व उज्जवल साव ने की इन फेक्ट्री इलाके में जो मन करता है होता रहता है,कोई बोलने वाला भी नही है, कुछ दबंग के कारण और प्रशासन का सूखा रवैया के कारण इस एरिया के बड़े बड़े फेक्ट्री वाले का प्रदूषण बढ़ता जा रहा है,जल्द इसका भी सुधार करने की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने माले पर विश्वास जताया है,निश्चित है कि माले फेक्ट्री इलाके में तेजी से कार्य करेगा। इस इलाके में प्रदूषण,गंदगी,जमीन लूट,दबंगई आदि इस इलाके में कही ज्यादा न हो जाए इसलिए सभी मिलकर लगातार जनहित के कार्य लगातार कार्य करते रहना होगा,जनप्रतिनिधि को चाहिए इस इलाके पर विशेष ध्यान में रखकर सभी दोषियों पर कार्यवाई की पेशकश करें।

Exit mobile version