गिरिडीह झारखण्ड

डुमरी विधानसभा के 373 मतदान केंद्रों पर चुनाव कल, डीसी और एसपी ने की प्रेस वार्ता

Share This News

गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव की प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। मतदान मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। वही मतगणना 8 सितंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। यह जानकरी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा ने नया परिसद भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

बताया कि 240 भवन के कुल 373 मतदान केंद्रों पर मतदान होगी। जिसमें डुमरी के 199, नावाडीह के 129 व चंद्रपुरा के 45 मतदान केंद्र शामिल है। डीसी लकड़ा ने बताया कि डुमरी विस उपचुनाव में पुरूष मतदाता 154452, महिला मतदाता 144174 व अन्य 3 मतदाता समेत कुल 298629 मतदाता अपने तों का प्रयोग करेंगे।

बताया कि सभी बूथों वेबकास्टिंग की सुविधा है। बूथों की गतिविधियों की निगरानी कंट्रोल रुम से की जाएगी। कहा कि किसी प्रकार की स्वास्थ्य इमरजेंसी होने पर एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था है। बताया कि चुनाव के मद्देनजर 3 सितंबर शाम 5 बजे से ड्राई डे शुरु हो गया है, जो मतदान की तिथि 5 सितंबर को शाम 5 बजे तक रहेगी। वहीं मतगणना के दिन 8 सितंबर को संपूर्ण गिरिडीह जिला ड्राई डे घोषित है। एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि भयमुक्त चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।