गिरिडीह

तेज आंधी के कारण घर के आँगन में गिरा विशालकाय पेड़, चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, धनबाद रेफर

Share This News

गिरिडीह में तेज आंधी और बारिश के कारण गिरिडीह शहरी क्षेत्र के साथ-साथ कई इलाकों में पेड़ गिर जाने की घटना हुई है। वहीं इसी कड़ी में भंडारीडीह के आजाद नगर स्थित एक मकान के आंगन में एक विशालकाय पेड़ गिर जाने से घर के एक सदस्य पेड़ की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद उन्हें इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया है।

घटना को लेकर उनके बेटे साबिर अंसारी ने बताया कि जिस वक्त तेज आंधी चल रही थी उसे वक्त घर के आंगन में घर के सामान रखे थे जिन्हें उठाने के लिए उनके पिता जहांगीर अंसारी आंगन में गये थे इसी दौरान घर के पड़ोस में एक विशालकाय पेड़ था जो टूट के गिर गया जिसकी चपेट में उनके पिताजी आ गए और घायल हो गए। पेड़ गिर जाने से उनके घर को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

Leave a Reply