Site icon GIRIDIH UPDATES

भाजपा नेता इंजी विनय सिंह व भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर किया उन्हें याद

Share This News

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर गिरिडीह नगर निगम के वार्ड संख्या 6 के बूथ संख्या 15, 16 ,17 से संबंधित मतदाताओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह प्रदेश प्रवक्ता ओबीसी मोर्चा भाजपा के शिवपुरी के आवासीय कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भाजपा नेता श्री सिंह ने बताया की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी देश स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस की सरकार के साथ केंद्रीय उद्योग मंत्री बनाए गए,

लेकिन कांग्रेस के विचारों नीतियों से सहमत नहीं होने के कारण 1951 में जनसंघ की स्थापना होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बने वे सदैव राष्ट्रीयता , देश की एकता एवं अखंडता के प्रति समर्पित थे देश में संविधान बनने के बाद जम्मू कश्मीर के नागरिकों के लिए 370 धारा लागू करते हुए कुछ अलग कानून बनाए जाने ‌पर‌ उसका इन्होंने विरोध किये, उस समय जम्मू कश्मीर में बिना परमिट जाने की अनुमति नहीं थी लेकिन देश की एकता एवं अखंडता के लिए जम्मू कश्मीर गए जहां उन्हें जेल में डाल दिया गया

जहां देश के लिए शहीद हो गए, देश के यशस्वी ‌माननीय प्रधानमंत्री जी ने कश्मीर से 370 धारा समाप्त कर उनके अरमानों को पूरा करते हुए देश में एक संविधान एक विधान एक निशान लागू कर ‌उनके अरमानों को पूरा किए उनसे देशवासियों को प्रेरणा लेकर देश की‌ एकता और अखंडता के लिए जागरूक रहने की जरूरत है इस अवसर पर भाजपा के सुनील पांडे, अनिल कुमार, शैलेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, आशीष कुमार, रविंद्र कुमार दिलीप दास सहित कई लोग थे।

Exit mobile version