गिरिडीह

आंधी-बारिश से दर्जनों पेड़ गिरे, कई मकान व वाहन हुए क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति भी हुई बाधित

Share This News

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में शनिवार की दोपहर आयी तेज आंधी और बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचायी है. आंधी – तूफान ओर बारिश के दौरान न सिर्फ आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया, बल्कि कई घरो और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.

शहरी क्षेत्र में लगे नगर निगम के कई होर्डिंग – बोर्ड, बैनर पोस्टर भी क्षतिग्रस्त होकर जमीन में गिर गए हैं. वहीं पचंबा थाना क्षेत्र में तेज आंधी – तूफान की वजह से कई वाहनो के उपर पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ है।


इस तेज आंधी में गिरिडीह के सदर अस्पताल, एसपी आवास, हुट्टी बाजार, भंडारीडीह, पचंबा आदि कई क्षेत्रों में पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित हुई है और कई घरों के छपर उड़ने के साथ-साथ बिजली के तार व पोल भी टूट कर गिर गए, जिससे शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गया. वहीं बारिश रुकने के बाद नगर निगम शहर की साफ- सफाई में जुट गई है।

 

Leave a Reply