Site icon GIRIDIH UPDATES

कोरोना संक्रमण को लेकर आज से गिरिडीह जिला में डोर टू डोर सर्वे कार्य प्रारंभ

Share This News
कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। कोरोना के संभावित तिसरी लहर को देखते हुए एवं इससे बचाव हेतु आज से गिरिडीह जिला अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स-समय लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उनका समुचित चिकित्सीय उपचार किया जा सकें। इसी के निमित्त उपायुक्त के निर्देशानुसार गांवों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पूरी तरह से सक्रिय हो गयी है।

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उपायुक्त के पहल से आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को N95 मास्क, हैंड सैनिटाइजर, पी.पी.ई कीट, होम आइसोलेशन कीट, ग्लब्स, पल्स ऑक्सीमीटर व अन्य मेडिकल कीट उपलब्ध कराया गया है। आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह के की महिलाएं सूदूरवर्ती गांवों में जाकर ग्रामीण महिला व पुरूष के आक्सीजन लेवल की पल्स ऑक्सीमीटर से जाँच कर रही है। साथ ही घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर रही है।
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ग्रामीणों को जागरूक कर रही है l वे ग्रामीणों को मास्क, प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा हाथों को साबुन/हैंडवाश/सैनीटाईजर से धोने के लिए जागरूक कर रही है l साथ ही कोरोना के लक्षण यथा- खांसी, सर्दी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने अविलम्ब कोरोना जाँच करवाने के लिए जागरूक कर रही है। साथ ही वे ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए कोरोना का टीका लेने के लिए भी जागरूक कर रही है। कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों के सर्वे के अलावे पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, जेएसएलपीएस स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की टीम के द्वारा आमजनों का कोविड-19 जांच भी किया जा रहा है तथा जांच के दौरान संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 के उपचार हेतु मेडिकल किट उपलब्ध करवाते हुए होम आइसोलेशन से संबंधित सभी गाइडलाइन की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
Exit mobile version