Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने चलाया जनसंपर्क अभियान

Share This News

आज गिरिडीह के गांडेय विधानसभा क्षेत्र के टोपैया में गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हसनैन अली ने जनसंपर्क अभियान चलाया और स्थानीय युवाओं से मिलकर कर्नाटका के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत को लेकर मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए खुशियां मनाया। इस दौरान स्थानीय युवाओं से क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए।


इस दौरान जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने बताया कि आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांडेय के टोपैया पहुंचा और स्थानीय युवाओं से मुलाकात कर कर्नाटका मैं हुई कांग्रेस की जीत पर मिठाई बांटकर एवं आपसी सद्भावना को कायम कर जीत की खुशी मनाई गई।

इस क्षेत्र के लोगों से मेरा पुराना रिश्ता रहा है चाहे वह खेल के माध्यम से हो या सामाजिक माध्यम से मैं यह समझता हूं कि देश का भविष्य युवा ही तय कर सकता और युवा सशक्त होगा तभी राज्य और देश का युवा सशक्त हो सकता है।

मौके पर मो० इमरान, हनी खान, आर्यन मिर्जा, मो० एहसान, मो साजिद, मो० इरशाद, एहसान मिर्जा, मो० मेहबूब, मो० सद्दाम, मो० तनवीर, तस्लीम मिर्जा, हाफिज मो० मारूफ, समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Exit mobile version