गिरिडीह झारखण्ड

नगर भवन में आयोजित हुआ जिला स्तरीय रोजगार मेला, 21 कंपनी के माध्यम से युवाओं को उपलब्ध कराया गया रोजगार

Share This News

गिरिडीह। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को नगर भवन में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में 21 बड़ी कंपनियों के स्टॉल लगाकर योग्यता अनुसार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया। जिला नियोजनालय द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले डेढ़ हजार से दो हजार के बीच अभ्यर्थियों ने भाग लिया,

जिसमें 156 युवक युवतियों को चयनित करते हुए विभिन्न कंपनियों में उन्हे रोजगार का अवसर दिया गया। जबकि 453 युवक युवतियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि जिले भर के युवक युवतियों को बेहतर रोजगार से जोड़ने के लिए बड़ी बड़ी कंपनियों का स्टॉल लगाकर उन्हें अवसर प्रदान किया जा रहा है। कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि रोजगार मेला में पहुंचने वाले युवा अपने चेहरे पर मुस्कान ले कर लौटें।

जिन अभ्यर्थियों का चयन किसी कारण वश नहीं हो पाया उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है। बताया कि युवाओं को ऐसे अवसर देने के लिए फिर से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।