Site icon GIRIDIH UPDATES

दम घुटने से अर्धविक्षिप्त महिला की मौत

Share This News

गिरिडीह/देवरी. अगलगी की घटना में साठ वर्षीय अर्धविक्षिप्त महिला सरस्वती देवी पति स्व. किशुन मंडल की दम घुटने से मौत हो गयी। घटना देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद गांव के टोला मंडरो की है। आशंका जतायी जा रही है। अर्धविक्षिप्त महिला के द्वारा ही अपने घर मे आग लगा ली गयी है। ग्रामीणों के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक आग की धुंआ उठने पर गांव के लोग मौके पर जुटे तो देखा कि घर मे आग लगी हुई है। वहीं महिला सरस्वती देवी घर के अंदर थी और दरवाजा बंद था. इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा दरवाजा को तोड़कर महिला को घर से बाहर निकाला लेकिन तब-तक महिला की मौत हो गयी थी।

घटना के वक्त अर्धविक्षिप्त महिला घर में अकेली थी। उसकी दिव्यांग पुत्रवधु गीता मवेशी चराने गयी थी। पुत्र महाराष्ट्र में रहकर मजदूरी करता है।
इधर आग को बुझाने के लिए अग्निशमन वाहन को मंगवाना पड़ा। अग्निशमन दल में शामिल कर्मी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं।
घटना की सूचना पर देवरी थाना के एसआई प्रतीत टोपनो घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं.

Exit mobile version