Site icon GIRIDIH UPDATES

नवजात की मौत के बाद चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु केंद्र अस्पताल में हंगामा

Share This News

गिरिडीह के चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु केंद्र में शनिवार को एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजन अस्पताल के चिकित्सक और वहां के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा कर रहे थे.

बताया गया की सदर प्रखण्ड के चेंग्राबासा निवासी अभिषेक वर्मा की पत्नी सिमरन कुमारी को पेट में दर्द होने के बाद परिजनों ने सुबह पांच बजे अस्पताल में भर्ती कराया था. लगभग नौ बजे के आस पास प्रसव के दौरान नवजात का कुछ भाग बाहर निकल आया और यह एक बजे तक थोड़ा सा ही निकला रहा. स्थिति को देख कर परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों से बात की तो उन्होंने डिलीवरी हो जाने की बात कह कर टाल दिया.

इधर प्रसूता भी दर्द से कराहती रही मगर अस्पताल के कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद परिजन प्रसूता को लेकर बगल स्थित जनता हॉस्पिटल ले गए जहां प्रसव हुआ लेकिन नवजात कोई हरकत नहीं कर रहा था. परिजन दुबारा नवजात को लेकर चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु केंद्र ले कर पहुंचे. जहां नवजात की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और सही समय पर डिलीवरी नहीं कराने एवं चिकित्साकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे.

Exit mobile version