गिरिडीह झारखण्ड

हैवल्स और गिरिडीह का विश्वसनीय इलेक्ट्रिक प्रतिष्ठान प्रदीप इलेक्ट्रिक स्टोर्स के द्वारा डीलर मीट का आयोजन

Share This News

गिरिडीह। इलेक्ट्रिक उपकरणों में अग्रणी ब्रांड हैवल्स और गिरिडीह का विश्वसनीय इलेक्ट्रिक प्रतिष्ठान प्रदीप इलेक्ट्रिक स्टोर्स के संयुक्त तत्वावधान में डीलर मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहरी इलाके के राजा बंगला स्थित होटल संगम गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड ब्रांच के हेड सुधांशु नंदा अपनी पूरी टीम के साथ शामिल थे।

जबकि कार्यक्रम में प्रदीप इलेक्ट्रिक स्टोर्स के संचालक प्रदीप अग्रवाल और उनकी टीम के अलावा जिले भर के 250 से अधिक रिटेलर उपस्थित हुए। कार्यक्रम।में कंपनी से जुड़ी आवश्यक जानकारी साझा की गई। हैवल्स इंडिया लिमिटेड के झारखंड स्टेट हेड सुधांशु नंदा एंड टीम ने कंपनी के आने वाले प्रोडक्ट के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई।

मौके पर लोगों को प्रोडक्ट से जुड़े बेनिफिट्स और सर्विस के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान कंपनी की तरफ से उपस्थित सभी लोगों को उपहार भेंट किया गया। मौके पर सुधांशु नंदा ने कहा कि बेहद खुशी की बात है कि डीलर मीट कार्यक्रम में हैवल्स परिवार से जुड़े 250 लोग शामिल हुए। वहीं प्रदीप इलेक्ट्रिक स्टोर्स के संचालक प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि इलेक्ट्रिक ट्रेड में 1971 से हैवेल्स कंपनी लोगों के भरोसे पर खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि 53 वर्ष से यह भारत की अग्रणी कंपनी है और इसके प्रोडक्ट की गुणवत्ता विश्वसनीय है।