गिरिडीह झारखण्ड

झंडा मैदान में की गई डीलर एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक

Share This News

गिरिङीह फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को झंडा मैदान में की गई।बैठक में जिले के 2030 डीलर को हो रही कई प्रकार की समस्याओं पर चर्चा की गई एंव 2020 में जिले में 216 जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति महिला समूह को प्रदान की गई थी उससे संवघित कोर्ट के ताजा आदेश के आलोक में जिला आपूर्ति पदाघिकारी के निर्णय का स्वागत करते हुए संतोष व्यक्त किया गया। इस बाबत बताया गया 2020 -.21 में जिले में पीड़ीएस की 216 अनुज्ञप्ति दी गई थी ।इसके विरूद्ध खाद्य सार्वजनिक वितरण मामले विभाग झारखंड सरकार के अवर सचिव माननीय लालू प्रसाद कुशवाहा द्वारा तीन सदस्य जांच समिति आहुत कर जांच प्रतिवेदन मांगा गया था। जांच में अनियमितता पाये जाने पर अनुज्ञपति रद्द करने का निर्देश दिया गया। इस बीच अनुज्ञाप्ति धारीयो ने कोर्ट का सहारा लिया।

लेकिन माननीय उच्च न्यायालय रांची में दायर अपील मैं ताजा आदेश में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को 208 जन वितरण की अनुज्ञप्ति में विसंगतियां के आलोक में 208 दकानों को रद्द करने का आदेश दिया। बैठक मै माननीय कोर्ट का भी आभार जताया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला के महासचिव वीरेंद्र राय ने की बैठक में उपाध्यक्ष मनोज सिंह गिरिडीह विद्या शंकर सिंह प्रदीप जयसवाल राजधनवार विकास यादव तीसरी धीरज सिंह गांव हरिहर दास बिरनी रामचंद्र यादव भुनेश्वर यादव अजय राय बगोदर राजेश वर्मा अनूप तरवे सरिया हरिहर दास फिल्मी केदार प्रसाद अखिलेश प्रसाद उपेंद्र साहू डुमरी सुरेंद्र सिंह जमुआ राजकुमार चरण पहाड़ी राम रतन राम बेंगाबाद नमन बेसरा पीरटांड़ आदि मौजूद थे सभी ने माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया।