Site icon GIRIDIH UPDATES

साइबर ठगी में पुणे पुलिस ने बेंगाबाद के चंदन मंडल को किया गिरफ्तार

Share This News

पुणे के प्रभाकर शंकर राव देशपांडे के बैंक खाते से अवैध रूप से मोटी रकम निकासी के मामले में बेंगाबाद के फुरसोडीह निवासी चंदन मंडल को बुधवार को पुणे पुलिस अपने साथ ले गई। उन्हें ले जाने से पूर्व आरोपी का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करवाया गया।बताया गया कि देशपांडे ने 24 दिसंबर 2021 को पुणे के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।बताया गया कि साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 68 हजार नौ रुपये की ठगी की है। यह राशि चंदन सहित उसके अन्य दोस्तों के बैंक खाते में जमा हुई थी।

ठगी की यह हाइप्रोफाइल मामला होने के कारण वरीय अधिकारियों के बीच सूचना आदान प्रदान किया गया। इसके बाद एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने छापेमारी कर आरोपित को धर दबोचा और उससे पूछताछ की। आरोपित के पास से पुलिस ने साइबर अपराध में उपयोग की जाने वाले मोबाइल, एटीएम, धनी डेविट कार्ड समेत अन्य सामग्री बरामद की है। इसके बाद इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी के माध्यम से पुणे पुलिस के दी गई। सूचना पाकर पूणे के साइबर थाने के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर कादिर देशमुख के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पुलिस टीम गिरिडीह पहुंची थी। इसके बाद साइबर थाने में आरोपित युवक से लंबी पूछताछ के बाद उसे चिकित्सीय जांच कराकर ट्रांजिट वारंट के लिए न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से आदेश मिलने के बाद आरोपित को पुणे पुलिस अपने साथ लेकर गई।

Exit mobile version