गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह साइबर पुलिस ने सिहोडीह से 6 साइबर अपराधियों को दबोचा

Share This News
गिरिडीह पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और पुलिस को इसमें सफलता भी प्राप्त हो रही है। साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह से 6 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसकी जानकारी प्रशिक्षु आईपीएस हरिश बिन जमा ने पुराने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापेमारी की और सिहोडीह से 6 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया। जिसमें राजकिशोर मंडल, नंदकिशोर मंडल, मंटू मंडल, दिनेश कुमार मंडल, संदीप मंडल, रामलील मंडल शामिल है।
इन लोगों के पास से 20 मोबाइल फोन सेट, 24 सिम कार्ड, 9 एटीएम, चेकबुक, पासबुक, 4 आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि यह लोगों से माय बिजनेस, गूगल ऐड का प्रयोग कर कुरियर के बहाने, फ्रॉम ऐप के माध्यम से लिंक बनाकर, फोन पे के माध्यम से VPA बनाकर और बैंक अधिकारी बन कर लोगों से ठगी करने का काम करता था। प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि पुलिस इन लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करेगी। मौके पर थाना प्रभारी सुरेश मंडल, एसआई नियाज, अहमद और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।