गिरिडीह के भंडारीडीह स्तिथ माहुरी छात्रवास रविवार की शाम माँ मथुरासिनी महोत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान बंगाल से आये कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक झांकियों की प्रस्तुति की गई वही समाज के बच्चों के द्वारा भी भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस दौरान काफी संख्या में माहुरी समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
मौके पर केंद्रीय नवयुवक समिति अध्यक्ष सह पूजा समिति संरक्षक संजीत तरवे ने बताया पुरे देश भर हमारे समाज द्वारा यह पूजा उत्सव के रूप में मनाया जाता है। मौके पर
महामंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष उमाशंकर चरण पहाड़ी, सुमित कुमार, प्रदीप एकघारा, प्रकाश सेठ,
गिरिडीह मंडल के गोपाल दास भदानी, राजकुमार चरण पहाड़ी, दिनेश कपिसवे, अरुण गुप्ता, आलोक कपिस्वय, महिला समिति से सुमन गुप्ता श्वेता, रूपा गुप्ता, अंजू लोहानी सुनीता गुप्ता, सोनी, आरती गुप्ता नवयुवक समिति आकाश सुमन आकाश गुप्ता, शिवानंद राम, राकेश गुप्ता, विकास माथुर, रिशु, पवन कुमार समेत कई लोग शामिल थे।