Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: सीआरपीएफ जवानों की मेहनत से 2016 में 3 लोगों की हत्या करने वाला नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share This News
गिरिडीह के भेलवाघाटी में सीआरपीएफ के सहयोग से बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे 27 वर्षीय हार्डकोर माओवादी सुरेश तुरी को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी की पुष्टि भेलवाघाटी थाना प्रभारी एमजे खान और चकाई थाना प्रभारी रवि कुमार ने की है। सुरेश तुरी साल 2016 में चकाई थाना में एक साथ तीन लोगों की हत्या किया था। उनमें चकाई थाना का चौकीदार जोगेंद्र तुरी के साथ टिपन मंडल और मुकेश राय के नाम शामिल है।
साल 2016 में हुए हत्याकांड के बाद से आरोपी सुरेश तुरी नवादा के ककोलत भाग गया था। हाल ही में काफी दिनों बाद जब सुरेश तुरी अपने घर गादी लौटा तभी चकाई थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर वहां से उसे दबोचा लिया गया। जिसके बाद गिरफ्तार नक्सली को पुलिस ने जमुई पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
Exit mobile version