गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह CRPF जवानों का वाहन पलटा, 11 जवान घायल

Share This News

गिरिडीह के डुमरी-गिरिडीह पथ पर सीआरपीएफ जवानों का वाहन पलट गया। घटना मधुबन थाना इलाके के लटकट्टो के समीप की है। जिसमे में वाहन पर सवार 11 जवान घायल हो गए।

सभी घायलों का इलाज डुमरी स्थित रेफरल अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है मधुबन सीआरपीएफ कैंप से जवान वाहन पर सवार होकर चतरा जा रहे थे। इसी दौरान लटकट्टो पुलिस पिकेट के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।