Site icon GIRIDIH UPDATES

उपायुक्त के निर्देश पर आज चावल दिवस का हुआ आयोजन, लाभुकों के बीच राशन का किया गया वितरण

Share This News

गिरिडीह जिले के सभी योग्य लाभुकों को स-समय खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन प्रयासरत हैं। इसी के निमित्त उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में महीने में दो दिन चावल दिवस के रूप मनाने का निर्णय लिया गया है ताकि जिले के शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों तक राशन/खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

इसी कड़ी में आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में चावल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जहां चावल दिवस के उपलक्ष्य में पीडीएस दुकानदारों द्वारा सभी योग्य लाभुकों के बीच चावल का वितरण किया जा रहा तथा सभी योग्य लाभुकों को NFSA सहित PMGKAY के तहत डबल राशन दिया जा रहा है। सभी लाभुकों द्वारा चावल प्राप्त करने के पश्चात ही पॉश मशीन पर अंगूठा लगाने को कहा गया है। इस दौरान भारी संख्या में लाभुकों ने पीडीएस दुकानों पर जाकर चावल प्राप्त किया।

Exit mobile version