Site icon GIRIDIH UPDATES

भारतीय बुद्धिस्ट सोसाइटी महासंघ जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

Share This News

भारतीय बुद्धिस्ट सोसाइटी महासंघ जिला कार्यकारिणी की एक बैठक बुधवार को गिरिडीह में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार तथागत व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डॉ राधा चरण सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, जिला उपाध्यक्ष उमेश दास, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कालेश्वर बोध समेत कई लोग मौजूद थे। बैठक में उपस्थित लोगों ने संगठन मजबूती पर चर्चा किया। इस बाबत जिलाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कहा कि बाबा साहेब के सपनों को साकार किया जाएगा।

जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। उस पर वे खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। कहा कि जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक मजबूत कमेटी का गठन किया जाएगा। मौके पर मोहन दास, काशी दास, मंतोष राणा, प्रदीप पडेण्य, माथुर दास, हीरो दास समेत कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version