Site icon GIRIDIH UPDATES

करंट लगने से BSF जवान की पत्नी की मौत, रसोई साफ सफाई करने के दौरान हुआ हादसा

Share This News

गांवा थाना क्षेत्र के बीरने में आज सोमवार की सुबह बिजली के करंट लगने से एक महिला की मौ,त हो गई।घटना के संबंध में बताया गया है कि बीरने निवासी विनोद यादव की 22 वर्षीय पत्नी सुधा देवी खाना बनाने के दौरान बिजली हीटर को साफ सफाई कर रही थी इसी दौरान वह बिजली की चपेट में आ गई।

वहीं घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से परिवारजनों ने पीड़ित महिला को को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांवा लाया जहां डॉक्टर नौशादआलम ने महिला को देखते हैं मृ,त घोषित कर दिया।

बता दे कि विगत छः माह पूर्व ही सुधा का विवाह विनोद यादव से हुआ था विनोद बीएसएफ का जवान है। इधर सुधा की मौ,त के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Exit mobile version