गिरिडीह झारखण्ड

लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन तथा गिरिडीह जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम

Share This News

लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन तथा गिरिडीह जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा संयुक्त कार्यक्रम के तहत पौष माह में मकर संक्रांति को ध्यान में रखते हुए पीरटांड क्षेत्र के नावाडिह गाँव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्कूल प्रांगण में प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय के 250 छात्र छात्राओं को वाटर बोतल तथा बिस्कुट वो तिलकुट एवं गाँव के 200 वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों को कम्बल तथा बिस्कुट वो तिलकुट का वितरण किया गया।

आज के कार्यक्रम में BEEO जय कुमार तिवारी, विजय रवानी, सर्विस कुमार, प्राधानाध्यापिका ज्योति कुमारी, सह प्रधानाध्यापक सुशील कुमार तथा यीशु हेम्ब्रम, खुबलाल महतो, रामकुमार दास, दुर्गा देवी,दनमंती देवी वग़ैरह की उपस्थिति में सभी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित होकर पढ़ाई करने तथा पढ़ाई के लाभ के बारे में मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष Ca श्रवण केडिया जी तथा लायंस क्लब के रिजन चेयरमेन CA विकास खेतान जी ने विस्तार से समझाया।

आज के कार्यक्रम में श्रीमती विभा सोंथालिया, श्रीमति मिक्कु अग्रवाल, सचिव ला० अनिल अग्रवाल, ला० संजय भुदोलिया, ला० संजय डंगाइच, ला० दीपक जैन, ला० अनुराग जालान,ला० निर्मल सलामपुरिया, ला० दीपक मोदी, ला० अनुप तुलस्यान ला० दिनेश खेतान , ला० संजय जैन वग़ैरह उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री ध्रुव सोंथालिया तथा मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष CA श्रवण केडिया ने बताया कि गिरिडीह जिला मारवाड़ी सम्मेलन तथा लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन के द्वारा हमेशा सामाजिक कार्यक्रम करते रही है और भविष्य में भी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते रहेगी।