Site icon GIRIDIH UPDATES

झारखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया निर्देश

Share This News
झारखंड में ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस के 126 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 78 मरीजों में जहां ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है, वहीं 48 मरीज संदिग्ध हैं। झारखंड में इस बीमारी से अब तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। धीरे-धीरे झारखंड में ब्लैक फंगस का प्रसार 18 जिलों तक हो चुका है।
इस बीच ब्लैक फंगस को राज्य सरकार ने झारखंड में महामारी घोषित करने का निर्देश जारी कर दिया है। जिसकी सूचना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ब्लैक फंगस के डिटेक्शन से लेकर इलाज के प्रॉपर इंतजाम् किए जाएं जिससे कि इसे फैलने से रोका जा सके।
Exit mobile version