Site icon GIRIDIH UPDATES

551 दीपोत्सव किट तैयार कर जरुरतमंद बस्ती में बांटने की तैयारी में जुटी भाजपा नेत्री शालिनी बैसखियार

Share This News

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा अर्चना और अनुष्ठान का दौर शुरू हो गया है। 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा के उपरान्त प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों मंदिर का उद्घाटन होगा, जिसके बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। राम मंदिर के उद्घाटन के साथ ही रामभक्तों के 500 साल का इंतज़ार ख़त्म हो जाएगा और वो अपने प्रभु राम के दर्शन कर सकेंगे।

इस पल का हर रामभक्त बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। इसी कड़ी में भाजपा नेत्री शालिनी बैसखियार ने अपने आवसीय कार्यालय में राम लला दीपोत्सव किट पैकिंग का कार्य किया गया जिसमें पाँच मिट्टी के दीये के साथ तेल, बाती, माचिस एवम् अक्षत दिया गया है जो कुछएक बस्तियों में वितरित किया जायेगा।

भाजपा नेत्री शालिनी ने कहा कि 22 जनवरी को हम सभी अपने घरों में दीपावली उत्सव की तरह दीप जलाएं। साथ ही साथ भाजपा नेत्री शालिनी ने हेमंत सरकार से 22 जनवरी को अवकाश घोषित करने की मांग की है।मौके पर सोना प्रकाश,रूबी गुप्ता,मोनिका बैसखियार,निशु गुप्ता,रेखा टारको,अमन सिन्हा,रोशन सिन्हा,उत्कर्ष पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version