Site icon GIRIDIH UPDATES

वैक्सीन लेने के लिए लगे थे कतार में 30 मिनट में बाइक चोरी

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

गिरिडीह के जमुआ प्रखंड क्षेत्र के सियाटांड़ पंचायत अंतर्गत हरोडीह निवासी जानकी देवी ने सियाटांड़ पंचायत सचिवालय से बाईक चोरी का मुकदमा। नवडीहा ओ पी में आवेदन देकर बाईक ढूंढने का आग्रह किया है। आवेदन के अनुसार जानकी देवी अपने गोसाईडीह के समधी के पुत्र दशरथ महतो के साथ सोमवार को कोविड वेक्सीन का दूसरा डोज लेने सियाटांड़ पंचायत सचिवालय पहुंची थी। सचिवालय में काफी लोग वेक्सीन लेने पहुंचे थे जानकी देवी भी कतार में अपने बारी का इंतजार कर रही थी की आधे घंटा के बाद पता चला की बाईक चोरी हो गई है। जबकि बाईक की चाभी दशरथ महतो के पास ही मौजूद था। चोरी हुई बाईक हीरो पेसन प्रो है जो की ग्रे ब्लू रंग का है। जिसका नंबर JH 11 S 4768 है , बाईक जानकी देवी के पुत्र रामलाल प्रसाद वर्मा के नाम पर है। जानकी देवी ने प्रशासन से अनुरोध किया है की चोरी हुई बाईक की जाँच कर के अज्ञात चोरो पर उचित करवाई कर बाईक वापस दिलाने का प्रयास करें।

Exit mobile version