Site icon GIRIDIH UPDATES

भारत बंद को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन सतर्क, हुड़दंग करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Share This News

अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा आज भारत बंद के आव्हान को देखते हुए गिरिडीह जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पूरे शहरी क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

वहीं नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी सुबह से ही अपनी टीम के साथ गिरिडीह रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड समेत सभी जगहों का निरीक्षण कर रहे है। इस दौरान थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ अहले सुबह गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर तैनात रहे और गिरिडीह-मधुपुर ट्रैन को अपनी निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से प्रस्थान करवाया। वहीं गिरिडीह बस स्टैंड में बस सेवा भी सुचारू रूप से चालू है पुलिस की निगरानी में सभी स्थानों के लिए बस चल रही है।

 

Exit mobile version