Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में युवा कांग्रेस ने पकौड़े तलकर और सब्जी बेचकर मनाया बेरोजगार दिवस

Share This News

आज गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हसनैन अली के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा कांग्रेस के द्वारा शहर के टावर चौक पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तल कर एवं फुटपाथ पर सब्जी बेचकर बेरोजगारी का विरोध किया। 

इस बाबत जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने बताया कि आज समस्त देश में भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया जा रहा है इसी को लेकर आज गिरिडीह में भी राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस को सब्जी बेचकर एवं पकौड़े तल कर मनाया गया जैसा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने बेरोजगारी को सबसे बड़ी मुद्दा बनाकर सत्ता में आई और उसके बाद लगातार छात्र रोजगार को लेकर सड़कों पर है मैं उन तमाम जुमला लेकर मोदी सरकार से यह सवाल पूछता हूं कि क्या हुआ आपके द्वारा किए गए वादों का जो आपने कहा था कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी पर आज देश का युवा नौजवान, साथी हताश होकर इस गूंगी बहरी भाजपा की सरकार से रोजगार की मांग कर रहा है। 

मौके पर गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शशी शर्मा, जिला महासचिव यस सिन्हा, जिला महासचिव शाकिब अहमद , जिला महासचिव बंटी अली , जिला महासचिव पुरुषोत्तम चौधरी , सोशल मीडिया प्रभारी बेलाल अहमद ,जमुआ विधानसभा अध्यक्ष अहमद रजा नूरी, गिरिडीह विधानसभा अध्यक्ष सहनवाज कुरैशी , जमुआ विधानसभा महासचिव गोपाल कुमार , रणदीप पांडेय , अभिसेख सिंह , अहसान अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version