भाजयुमो ने मनाया बलिदान दिवस, महापुरुषों के बताए मार्ग पर लिया संकल्प
giridihupdates
Share This News
शहर के एसपी कोठी में सोमवार को बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता, कार्यकर्ताओं ने शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करके नमन किया। इन तीनों महापुरुषों के पुण्यतिथि को भाजयुमो द्वारा बलिदान दिवस के रुप में मनाया गया। शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण के बाद एक संगोष्ठी कार्यक्रम भी किया गया। इस दौरान भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार राय ने बताया कि देश के इन तीनों महापुरुषों ने अपने युवा अवस्था में ही देश के लिए बलिदान दे कर भारत को स्वतंत्र कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को उन तीनों के बलिदान से प्रेरणा लेने की जरूरत है और उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। मौके पर उपस्थित आकाश सिंह ने कहा कि इकबाल का नारा देने वाले भारत के वीर सपूतों ने अल्प आयु में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम कर बलिदान हो गए। ऐसे क्रांतिकारी महापुरुषों से सीख लेने व सदैव याद करने की जरूरत है। मौके पर मुख्य रुप से अभिषेक राय, गौतम भदानी सोनू कुमार, ओंकार कुमार, शुभम पांडेय, ईश्वर दास, नवीन वर्मन, गौरव विश्वकर्मा, आलोक केसरी, दिनेश तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।