Site icon GIRIDIH UPDATES

स्वर्गीय गोगराज भरतिया की स्मृति में बाल शिक्षा मंदिर 3 कक्षाओं और स्टडी ब्लॉक का हुआ उद्घाटन

Share This News

स्वर्गीय गोगराज भरतिया (M/s बंगाल रूबी माइका सप्लाई कंपनी और M/s बंगाल आर्क स्टील प्राइवेट लिमिटेड) की स्मृति में निर्मित 3 कक्षाओं और 1 बालकनी वाले नए स्टडी ब्लॉक का उद्घाटन उनकी धर्मपत्नी धनेश्वरी देवी भरतिया द्वारा आज गिरिडीह में बाल शिक्षा मंदिर (BSM) स्कूल में किया गया।
इस दौरान उनके पोते नीलकमल भरतिया ने बताया कि स्कूल की स्थापना गिरिडीह बिजनेस सर्कल की प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा 1962 में की गई थी, जिसकी देखभाल उनके दादा जी स्वर्गीय गोगराज भरतिया ने 35 वर्षों से अधिक समय तक की थी और बाद में इसे सन 1996 में गिरिडीह शहर की आठ वर्तमान हस्तियों के एक समूह को सौंप दिया गया था, जिसके अध्यक्ष वर्तमान में राम निरंजन अग्रवाल हैं। राजेंद्र भरतिया सचिव, प्रदीप अग्रवाल, पवन संघई कोषाध्यक्ष, लक्खी गौरीसरिया, प्रदीप डालमिया, दीपक मोदी, राजेश अग्रवाल द्वारा उत्कृष्ठ शैक्षणिक प्रबंधन किया जाता है।

स्कूल में 450 से अधिक छात्र हैं और कक्षा IX तक है। स्कूल हमारे समाज के वंचित वर्गों को नगण्य मार्जिन के उद्देश्य से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया जाता है। गिरिडीह का भरतिया परिवार बी.एस.एम. स्कूल के माध्यम से वंचित छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह के अंत में सभी 450 से अधिक छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और मेहमानों को मिठाई और नाश्ते का डिब्बा वितरित किया गया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य दानकर्ता धनेश्वरी देवी भरतिया सहित दानकर्ता परिवार के सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें हंसा देवी भरतिया, राजेंद्र भरतिया, संदीप भरतिया, नील कमल भरतिया, राजेश अग्रवाल और अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन बोर्ड सदस्यों द्वारा किया गया जिसमें रामनिरंजन अग्रवाल, राजेंद्र भरतिया, प्रदीप अग्रवाल, प्रदीप डालमिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। अन्य सामाजिक हस्तियों में मोहन अग्रवाल, प्रदीप जैन, प्रिंसिपल पी. घोष, समस्त टीचर्स और सोसायटी के कई अन्य सदस्य शामिल थे जो पूरे समय उपस्थित रहे।

Exit mobile version