Site icon GIRIDIH UPDATES

भाकपा माले की बैठक के दौरान पपरवाटाँड़ स्तिथ कार्यलय में झंडोत्तोलन का निर्णय

Share This News

भाकपा माले की एक बैठक गिरीडीह अम्बाटांड स्थित पार्टी आफिस में की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड ताज और संचालन कॉमरेड कलाम ने किया। यह बैठक चार प्रमुख मुद्दों को ले कर की गई। 26 जनवरी को झंडोत्तोलन का स्थान सर्वसम्मति से पपरवाटाँड स्थित पार्टी ऑफिस में किये जाने का निर्णय लिया गया। दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समय केंद्र की सरकार द्वारा किसानों पर झूठे मुकदमे किये गए जिसे सरकार द्वारा वापस नहीं लिया गया तथा गिरीडीह स्थित मुंद्रा राईस मिल में कार्यरत कर्मी की मौत का मुवावजा दिलाने के क्रम में कॉमरेड राजेश यादव और कॉमरेड राजेश सिन्हा सहित अन्य 500 अज्ञात लोगों पर सरकार एवम प्रशासन द्वारा झूठा मुकदमा किया गया जिसका एक प्रतिरोध मार्च गिरीडीह में 31 जनवरी को निकाला जाएगा जिसकी प्लानिंग की गई।

11 फरवरी को राज्य स्तरीय ऐपवा प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा 12 फरवरी को ऐपवा स्थापना दिवस गिरीडीह में आयोजित होना तय हुआ है जिसमें कॉमरेड कविता कृष्णन सहित शीर्ष नेताओं की उपस्थिति होगी जिसकी सफल आयोजन की प्लानिंग की गई। साथ ही संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में गिरीडीह विधानसभा प्रभारी कॉमरेड राजेश सिन्हा सहित ऐपवा नेत्री प्रीति भास्कर, नॉसाद अहमद चाँद,उज्ज्वल साव, निशांत भास्कर आदि लोग उपस्थित थें।

Exit mobile version