Site icon GIRIDIH UPDATES

समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गई बैठक, कोविड-19 टीकाकरण समेत विकास योजनाओं की गई समीक्षा

Share This News
समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त राहुल सिन्हा की अध्यक्षता में विकास से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक में कोविड-19 वैक्सीन, कृषि ऋण माफी योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, जल जीवन मिशन, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, पीएम आवास, जेएसएलपीएस व अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का सभी प्रखंडों को ज्यादा से ज्यादा योजनाएं चयनित कर प्रारंभ करने व गति देकर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में दीदी बाड़ी योजना, सोख्ता गड्ढा निर्माण, सिचाई कूप, आंगनबाड़ी निर्माण योजना, कंपोस्ट गड्ढा के लक्ष्य व प्राप्ति की समीक्षा कर सुधार के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, निदेशक, डीआरडीए, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, डीपीएम, JSLPS व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Exit mobile version