Site icon GIRIDIH UPDATES

20 टन अवैध कोयला लोड ट्रक को पचम्बा पुलिस ने पकड़ा, ट्रक मालिक गिफ्तार

Share This News
पचंबा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को पचम्बा पुलिस ने अलकापुरी चौक से JH 02N 2713 नंबर का एक कोयला लदा ट्रक को जप्त कर लिया। इस बीच ट्रक चालक जानकी दास भाग निकला। पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद हमलोगों ने वरीय अधिकारी को सूचित कर पुलिस टीम के साथ कारवाई किया।
जांच में पता चला कि ट्रक में लगभग 20 टन अवैध कोयला लोड था। काफ़ी छान बीन पर पता चला कि ट्रक का मालिक तेलोडीह, पचंबा निवासी मो. आज़ाद अंसारी है। जिससे फोन पर बात करने पर उसने कोयला का कागजात रहने की बात बताया। कागज़ की जांच करने पर उसे फर्जी पाया गया। जिसके बाद आज़ाद को गिरफ्तार कर केश दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Exit mobile version