गिरिडीह झारखण्ड

एभिविपी ने प्रेस वार्ता कर गिरिडीह कॉलेज प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप, कुव्यवस्था में सुधार नहीं लाने पर आंदोलन की चेतावनी

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह कॉलेज में छात्र एवं शिक्षकों के बीच हुई विवाद के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कॉलेज प्रसाशन की खामियों को गिनाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। परिषद के कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह कॉलेज प्रशासन पर छात्र-छात्राओं का शोषण एवं अत्याचार करने का आरोप लगाया है। परिषद सदस्यों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर कॉलेज प्रशासन एक सप्ताह के अंदर महाविद्यालय के अंदर वयाप्त कुव्यवस्था में सुधार नहीं लाता है तो एभीवीपी उग्र आंदोलन करेगा। परिषद के सदस्यों ने कॉलेज प्रशासन पर भरस्टाचार एवं सत्ता की ताकत का धौंस दिखाकर छात्र-छात्राओं पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है।

प्रेस वार्ता में परिषद के जिला संयोजक कुमार गौरव ने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य छात्र हित में कोई काम नहीं कर रहे हैं। जब भी परिषद के सदस्य उनसे छात्र हित की बातें करने की कोशिश करते हैं तो धमका कर उन्हें चुप करा दिया जाता है। कुमार गौरव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्राचार्य सिर्फ पैसे के लिए काम कर रहे हैं। प्रोफेसर लोगों के साथ मिली भगत कर प्रधानाचार्य पैसों की बंदरबांट करने में लगे हुए हैं। कहा कि कॉलेज प्रशासन की नाकामी की वजह से शिक्षा व्यवस्था कॉलेज में पूरी तरह चौपट हो चुका है। वहीं मौके पर परिषद के विश्व विद्यालय संयोजक कृष्णा त्रिवेदी ने कहा कि कॉलेज के कुछ प्रोफेसर सत्ता दल के सांठ गांठ होने की वजह से नशे में चूर हैं। छात्रों के साथ इन शिक्षकों के द्वारा हाथापाई की जा रही है। कृष्णा त्रिवेदी का आरोप है कि कुछ प्रोफेसर खुद राजनीतिक पार्टी का बोर्ड लगा वाहन लेकर कॉलेज आते हैं। मगर छात्रों के केशरिया रंग का वस्त्र पहनने पर उन्हें कॉलेज आने पर प्रतिबन्ध लगा दिया जाता है।

परिषद के सदस्यों ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कॉलेज प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कॉलेज परिसर में फैली कुव्यवस्था को सुधारने की मांग की है। वहीं मनमानी करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। परिषद कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर स्थिति में सुधार नहीं आयी तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी।