Site icon GIRIDIH UPDATES

सीमेंट छड़ से लदे ऑटो ने मारी टक्कर, चार वर्षीय मासूम की हुई मौत

Share This News

गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ मुसहरी टोला में सीमेंट छड़ से लदे ऑटो ने घर के सामने कंपाउंड में टक्कर मार दी जिससे दीवार के साथ गेट के ऊपरी छज्जा आंगन में खड़ी मासूम बच्ची पर गिर गया, जिससे वह बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के बाद बच्ची के रिश्तेदार आनन फानन में बच्ची को लेकर गावां सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बता दें की बच्ची सेरुआ मुसहरी टोला निवासी गंगाधर मुसहर की पुत्री अन्नू कुमारी थी। घटना के बाद ऑटो ड्राइवर ऑटो को घटना स्थल पर छोड़ कर फरार हो गया। इस घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने तिसरी मुख्य मार्ग गावां थाना मोड़ पर बच्ची का शव रख कर सड़क को जाम कर दिया।

सुचना मिलते ही गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात जाम स्थल पर पहुंचा कर परिजनों को समझा बुझा को जाम को हटवाया व बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरीडीह भेज दिया गया।

Exit mobile version