गिरिडीह में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बच्चे समेत दो लोगों को कुचल दिया है। इस घटना में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गयी है। घटना के बाद भाग रहे ट्रक को आक्रोशित लोगों ने जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में पकड़ लिया और ट्रक को आग लगा दिया है। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बता दें की आज दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले हीरोडीह थाना क्षेत्र के मंडरो बाजार में सड़क के किनारे खड़े चार वर्षीय सिफान अंसारी को कुचल दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी।
सिफान तिसरी थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव निवासी शहबाज अंसारी का पुत्र था। शहबाज अपनी पत्नी व पुत्र के साथ मंडरो बाजार में खरीदारी करने आया था। जानकारी के मुताबिक शहबाज पत्नी व पुत्र के साथ दुकान से दुकान से खरीदारी कर बाहर निकल रहा था, इसी दरम्यान अनियंत्रित ट्रक ने उसके पुत्र को कुचलते हुए निकल गया। घटना में मौके पर हीं सिफान की मौत हो गयी।
दूसरी घटना देवरी थाना क्षेत्र के क्षेत्र के चितरोकुरहा में घटी, मंडरो बाजार में बच्चे को कुचल कर भाग रहा ट्रक चितरोकुरहा में चितरोकुरहा गांव निवासी सुखदेव यादव को टक्कर मार दिया। इस घटना सुखदेव यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जमुआ स्थित अस्पताल ले जाया गया है। जंहा उनकी भी मौत हो गयी। इस घटना के बाद इधर मंडरो में बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने खरगडीहा – खिजुरी मुख्य मार्ग को मंडरो बाजार में जाम कर दिया। घटना की सूचना पर हीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। वंही घटना के बाद भाग रहे ट्रक को लोगों ने जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में पकड़ लिया और आग लगा दिया है। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है जहाँ पुलिस लोगों लो शांत करने में जुटी हुई है।