गिरिडीह जिले के नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह में ईद की रात को हुए पथराव के बाद पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया है। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में अभी भी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इधर इस घटना के बाद आज डीएसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में इलाके में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया और इस तरह से माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की ओर कहा की आपस में भाईचारा बनाकर हम लोग यहां पर कई वर्षों से रहते हैं,
कल की जो घटना है वह मात्र दो व्यक्ति के बीच का विवाद है जिसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया। लेकिन मुहल्ले के लोग प्रशासन के साथ है ओर लोगों ने पुलिस के समक्ष यह बताया कि आगे से इस तरह की कोई भी घटना नहीं घटेगी। इधर घटना को लेकर डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि कल की घटना मात्र दो व्यक्ति के बीच का विवाद था लेकिन इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कुछ लोगों के द्वारा किया गया। पुलिस ने समय रहते स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया है और मोहल्ले के लोग भी आपसी भाईचारा के साथ रहने की बात कही है।