बकाए वेतन की मांग को लेकर मांगों को लेकर आकांक्षा के सफाई कर्मियों ने एक बार फिर हड़ताल की राह पकड़ ली है। बुधवार की सुबह आकांक्षा के सफाई कर्मियों ने कंपनी के गेट पर ताला लगाकर विरोध जताया और गेट के सामने कर्मियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और अपने बकाए वेतन की मांग की।
इस दौरान आकांक्षा कर्मियों ने बताया की दो महीने बीत जाने के बाद भी उनका बकाया वेतन नही मिला है जिसके कारण काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। बच्चो की फीस जमा नही हो पाने से उनके पढ़ाई में भी परेशानी हो रही है, राशन की दुकान में बकाया होने के कारण राशन नही मिल रहा है जिसके कारण भूखे रहने की नौबत आ गई है।