Site icon GIRIDIH UPDATES

विदाई के बाद नई नवेली दुल्हन ससुराल की जगह परीक्षा केंद्र पहुंची, शादी के जोड़े में दिया अपना एग्जाम

Share This News

गिरिडीह में नई नवेली दुल्हन शादी के मंडप से उठ कर सीधे परीक्षा देने पहुंच गई। परीक्षा का समय हो जाने के कारण जल्दी जल्दी विदाई की रस्म पूरी की गई दूल्हा दुल्हन को लेकर सीधे गिरिडीह के आरके महिला कॉलेज स्तिथ परीक्षा केंद्र पहुंचा जहां नई नवेली दुल्हन ने अपनी परीक्षा दी।

गिरिडीह आरके महिला कॉलेज के परीक्षा भवन में जब शादी के जोड़े में दुल्हन पहुंची तो यहां एक सुंदर और प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला। परीक्षा भवन के अंदर दुल्हन एग्जाम दे रही थी, तो दूल्हा बाहर उसका इंतजार कर रहा है। लोगों ने दूल्हे और उसके पूरे परिवार के इस काम की खूब सराहना की। दरअसल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा के रहने वाले राजकुमार यादव की बेटी पूजा कुमारी बीए सेमेस्टर 1 की छात्रा है और उसकी शादी गिरिडीह के धारियाडीह निवासी विकास यादव से 9 मई तय थी।

मगर शादी की अगली सुबह 10 मई को उसका एग्जाम था। 9 मई की रात उसकी बारात आई, जिसके बाद रात से 10 मई की सुबह तक वरमाला समेत शादी की अन्य रस्में पूरी की गई। इस दौरान पूजा ने दूल्हे विकास यादव से परीक्षा देने की बात कही जिसके बाद सभी ने जल्दी जल्दी विदाई की रस्म पूरी की गई और दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचा।

Exit mobile version