गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के सबाना रोड निवासी ताजउद्दीन अंसारी ने पचम्बा थाना में आवेदन देकर कुछ लोगों पर रंगदारी मांगने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है।
आवेदन में आरोपी बनाए गए लोगों पर तोड़फोड़ करने और फायरिंग करने का भी आरोप है। हालंकि पुलिस द्वारा इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सबाना रोड निवासी ताजउद्दीन अंसारी का कहना है कि पचम्बा थाना अंतर्गत बोडो मौजा में उन्होंने 16 डिसमिल जमीन खरीदी है।
उक्त जमीन पर एक कमरा भी बनाया है। 26 मार्च की रात वह अपने दोस्तों के साथ अपनी जमीन पर बने कमरे में आराम कर रहे थे। इसी दौरान लगभग 9 बजे रात भंडारीडीह के रहने वाले गुड्डू कुरेशी, इकबाल, मोनू पठान 8–10 अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचे और गाली गलौज करने लगे।
आवाज सुन कर जब ये लोग कमरे से बाहर निकले तो उनमें से एक व्यक्ति ने उन पर पिस्टल तान दिया और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि शोर शराबा सुन कर आस पास के लोग इकट्ठा होने लगे तो उक्त सभी लोग चहारदीवारी गिराते हुए वहां से भाग गए। ताजउद्दीन ने आवेदन में आरोपी लोगों पर जाते जाते अंजाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।