Site icon GIRIDIH UPDATES

शादी समारोह से लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल

Share This News

गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र के केंदुआडीह में शनिवार की सुबह कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे और परिवार के साथ नवादा से तिसरी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को गावां स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया।

बताया जाता है कि तिसरी थाना क्षेत्र के गम्हरियाटांड निवासी प्रभात लाल बरनवाल अपने परिवार के साथ नवादा से शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी बीच केंदुआडीह के पास चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से खेत मे जा गिरा। इधर थाना प्रभारी पिंटू कुमार से पूछे जाने पर बताया कि केंदुआडीह के पास सड़क दुर्घटना में एक कि मौत हो गई। जिसे पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Exit mobile version