गिरिडीह झारखण्ड

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा नारी जागरण महोत्सव का आयोजन

Share This News

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा राष्ट्रीय महिला जागरण दिवस के शुभ अवसर पर आज दिनांक 8 मार्च 2022 को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह के प्रांगण में नारी जागरण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों से आई हुई महिलाओं ने इसमें भाग लिया lकार्यक्रम का संचालन महिला मंडल गिरिडीह की महिलाओं ने किया l

बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा चलाएं जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से जिले की बहनों को अवगत कराना है ताकि समाज व्याप्त दहेज प्रथा ,अंधविश्वास ,रूढ़िवाद, कुरीतियां एवं दुष्प्रवृत्तियों का अंत किया जा सके lइसके साथ ही अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा पूरे जिले में “आओ गढें संस्कारवान पीढ़ी “का कार्यक्रम विशेष रूप से संपन्न करवाए जा रहे हैं ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां संस्कारवान, ईमानदार, चरित्रवान एवं आत्मबल संपन्न बन सके l
आज के कार्यक्रम में जिलेभर आई बहनों ने समाज में व्याप्त “विभिन्न बुराइयों का अंत कैसे हो ” विषय पर गीत संगीत एवं संभाषण के द्वारा अपने अपने विचार प्रकट किए l

कार्यक्रम के अंत में जिला गायत्री परिवार प्रमुख कामेश्वर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि वर्तमान समय में नारियों को समर्थ होने की आवश्यकता हैl उन्हें स्वयं अपना निर्माण करना होगा बाहरी ताकते मात्र सहयोग कर सकती हैं l