Site icon GIRIDIH UPDATES

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने नेता जी चौक के पास सड़क किया जाम

Share This News

मंगलवार की सुबह शहर के मेन रोड स्थित रोटरी आई हॉस्पिटल के पास हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बुलेट सवार युवक की मौत हो गई। मृतक शाहिद कुरैशी उर्फ बाबू शहर के कुरैशी मोहल्ला का रहने वाला था। युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने नेताजी चौक के पास सड़क जाम कर दिया है। नगर थाना की पुलिस मौके पर मौज़ूद है और लोगों को समझा – बुझा रही है।

बताया जा रहा है कि रोटरी आई हॉस्पिटल के पास बुलेट सवार शाहिद कुरैसी ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया। बताया जाता है कि धनबाद ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

जिससे लोग आक्रोशित हो कर नेता जी चौक के पास सड़क को जाम कर दिया।
मौके पर गिरिडीह सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो मौजूद है। प्रशासन ने आक्रोशित भीड़ को समझा बुझाकर जाम हटवाया जिससे ट्राफिक व्यवस्था सुचारु रूप से चालू हुई।

Exit mobile version