कोडरमा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक युवक की रेल के चपेट में आने से मौत हो गई है। यह घटना कोडरमा- गिरिडीह रेलवे लाइन में हुई है।
जानकारी के अनुसार कोडरमा- गिरिडीह रेलवे लाइन में जयनगर रोड रेलवे पुल के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय सचिन कुमार उर्फ बजरंगी रूप में हुई।
वह जयनगर के पंजाब होटल के समीप रहने वाला है। इस घटना में बताया गया कि युवक रेलवे ट्रैक से होकर अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा थाना पैंथर के जवान और परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल को युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।