गिरिडीह

उपायुक्त कार्यालय के बाहर पुलिस के जवान ने शराब के नशे में किया हंगामा, भाजपा नेता ने किया कार्यवाही का मांग

Share This News

गिरिडीह जिले के पपरवाटांड़ स्थित गिरिडीह समाहरणालय सभागार में उपयुक्त कक्ष के बाहर एक पुलिस जवान द्वारा शराब पीकर हंगामा किए जाने के कारण कुछ समय के लिए वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। मुफ्फसिल थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस बलों के प्रयास के बाद उक्त पुलिस जवान को उपायुक्त कार्यालय कक्ष के बाहर से हटाया गया, हालांकि इसमें मुफ्फसिल थाना प्रभारी को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता कामेश्वर पासवान ने कहा कि भाजपा के निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे लोग पाकिस्तानी एवं बांग्लादेशी नागरिक जो कि गिरिडीह में रह रहे हैं उनकी पहचान कर यहां से हटाने की मांग को लेकर उपायुक्त को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने आए थे। इसी बीच उपयुक्त कार्यालय कक्ष के बाहर खड़े पुलिस जवान ने शराब के नशे में अपशब्द कहने लगे। उन्होंने मांग किया कि ऐसे पुलिस के जवानों को तत्काल बर्खास्त किया जाए और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply