Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह के कुलगो टोल प्लाजा के पास कंटेनर में लगी आग, कंटेनर में लदा सारा सामान जलकर खाक

Share This News

गिरिडीह जिले के डुमरी अनुमंडल अंतर्गत कुलगो टोल प्लाजा के पास अहले सुबह तेज रफ्तार कंटेनर (HR38AC2678) ने एक अज्ञात वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कंटेनर का आगे हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ देर के बाद धुआ निकलने लगा। देखते ही देखते कंटेनर में भयंकर आग लग गई। आग़ का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने पानी की व्यवस्था की परंतु आग़ की इतनी तेज थी कि ग्रामीण भी पस्त हो गए। बताते चले की इस कंटेनर में फ्रिज लोड था, इस आग कंटेनर में लदे 90% फ्रिज जलकर राख हो गया। वहीं कंटेनर भी पूरी तरह जल चुका है। बताया गया की सूचना के लगभग 1 घंटे के बाद गिरिडीह से अग्निशमन वाहन आई और आग पर काबू पाया परंतु तब तक कंटेनर में रखें फ्रिज और कंटेनर का लगभग हिस्सा जल चुका था।

वहीं लोगों का कहना था कि डुमरी अनुमंडल में एक अग्निशमन वाहन की व्यवस्था रहती तो आज इस घटना को तुरंत रोका जा सकता था। लोगों ने मांग की है कि डुमरी अनुमंडल में अभिलंब एक अग्निशमन वाहन की व्यवस्था की जाए। बताते चलें कि इस संबंध में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को कई बार पत्राचार किया है लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई विचार नहीं किया गया है जिसके कारण आसपास में आगलगी की घटना पऱ समय रहते काबू नहीं हो पता है।

Exit mobile version