गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला की समाप्त, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Share This News
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह पंचायत अंतर्गत चेलीटांड़ गांव निवासी एक युवक ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। मृतक 26 वर्षीय महेंद्र दास बताया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह ट्रैक्टर में मजदूरी का काम करता था और उसे शराब पीने की लत थी। उसकी पत्नी कुछ दिन पहले मायके गई हुई है।
फिलहाल वह अकेले घर में रहता था। घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई। जिसके बाद एसआई प्रमोद सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।