गिरिडीह

बालिग प्रेमी युगल ने मंदिर में की शादी, युवती के परिवार का विरोध जारी

Share This News

 

पचम्बा थाना क्षेत्र में एक बालिग युवक-युवती ने समाजिक विरोध के बावजूद दुखिया महादेव मंदिर, उदनाबाद में आपसी सहमति से विवाह कर लिया। युवती अनिमका ने बताया कि यह शादी उसकी स्वेच्छा से हुई है और किसी तरह की जबरदस्ती नहीं हुई। युवती के परिवार ने रिश्ते को मंजूरी नहीं दी, जबकि युवक का परिवार विवाह से खुश है। युवती के मामा ने जमुआ थाना में युवक पर शिकायत दर्ज कराई है। दोनों बालिग हैं, इसलिए पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply