गिरिडीह

APK फाईल के जरिए ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, 7 मोबाइल फोन समेत 11 सिमकार्ड बरामद

Share This News

गिरिडीह एसपी डा विमल कुमार के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान ने छापेमारी कर बेरगी रेलवे ब्रीज के समीप जामबाद गांव के लालपुर टोला के जंगलो से दो साइबर अपराधी रफाउल अंसारी उम्र 27 वर्ष और मो. समीर अंसारी उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर आज शुक्रवार को जेल भेज दिया। दोनों अपराधी गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के पंदनाटांड गांव के रहने वाले हैं।

इस दौरान एसपी डाॅ विमल कुमार ने कहा की गुप्त सूचना मिली थी की बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेरगी रेलवे ओवरब्रिज के समीप जामबाद गांव के लालपुर टोला के आसपास के जंगलों में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों को अपने झांसे में लेकर साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

बताया कि इन दोनों अपराधियों के पास से मिले पांच मोबाइल नंबरों से देश के विभिन्न राज्यों में ठगी के कुल 16 मामले दर्ज है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि साइबर ठगी करने के लिए व्हाट्सएप पर बैंक संबंधित kyc अपडेट करवाने के नाम पर APK फाइल का लिंक भेज कर ठगी किया करते थे। इन दोनों के पास से 07 मोबाइल, 11 सिमकार्ड, 03 एटीएम और 01 पैन कार्ड जब्त की गई।

Leave a Reply