गिरिडीह

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Share This News

गिरिडीह में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, हर दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से सड़क दुर्घटना से संबंधित खबरें आते रहती है पिछले तीन-चार दिनों से भी लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और लोगों की जा,न जा रही है। एक तरफ जहां जिले में सड़क सुरक्षा माह और सड़क सुरक्षा सप्ताह का भी आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर इसका कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है।

इसी क्रम में आज मंगलवार को अपने रिश्तेदार के घर जा रहे एक व्यक्ति गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वनांचल कॉलेज के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटने लगी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया।

धनबाद ले जाने के क्रम में गोविन्दपुर के पास उनकी मौ,त हो गयी। जिसके बाद उनके श,व को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल वापस लाया गया। मृ,तक व्यक्ति की पहचान गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के फकीरा पहरी निवासी स्व. सहदेव पांडेय के पुत्र शंभु पांडेय (55)वर्ष के रूप में हुई। घटना के सम्बंध में बताया गया कि शंभु पांडेय मंगलवार को अपने रिश्तेदार के घर पुरनानगर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने गिरिडीह- धनबाद मुख्य पथ पर वनांचल कॉलेज के समीप अपनी चपेट में ले लिया, और वहां से भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया। जिसके बाद घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना को दी। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया, और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शंभु पांडेय के श,व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply